लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा, कर लो भक्ति भोले की, मनचाहा फल तू पायेगा, लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा।
जब भी तेरा कठिन समय हो, याद करो तुम उनको, पल में संकट कट जाता है, दुख होता है जिनको, दीन हीन पर कृपा,
बनाते है भोले भंडारी, तीनों लोकों के स्वामी हैं, वो जाने दुनिया सारी, आयु आरोग्य के है, वो दायक, सबके नाथ है, वो सबके नायक, बसा लो हृदय में शंकर को, जीवन का संकट टल जाएगा, लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा।
जटा में उनके गंगा मैया, मस्तक चंदा साजे डम डम डमरू बजाने वाले,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
नंदी पर विराजे, है करुणा के सागर, रहते हैं मस्त मलंगा, वो कैलासी घट घट वासी, गले में नाग का फंदा, शिव शंभु का ध्यान धरो तुम, जीवन में सदा नाम करो तुम, जपा करो नाम हरिहर का, दुख बर्फ के जैसा, पिघल जाएगा, लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा।
जल थल नभ में बसते, वो सबके हितकारी,
अगम अगोचर शिव शम्भू हैं, संतों के सुखकारी, काल घूँट विष को पीकर, नीलकंठ कहलाये, शिव शम्भू को दिल में बसा लो, उनके नाम की अलख जगा लो, लगा लो ध्यान चरणों में, तेरा परलोक संवर जायेगा, लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा।
लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा, कर लो भक्ति भोले की, मनचाहा फल तू पायेगा, लगा लो मन शंकर से, कंकड़ भी सोना बन जायेगा।
लगा लो मन को शंकर से ~ Laga Lo Man Ko Shankar Se ~ भोले बाबा भजन with Lyrics
Song : LAGA LO MAN KO SHANKAR SE Singer : Rupesh Mishra Composer : B.k Singh Music : Saurabh Mishra lyrics : Brahmdev Mishra