कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है, कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है।
किसी को तो माँ तुमने, दो दो नयन दिये है, किसी को तो माँ तुमने, दर्शन को रुलाया, कैसे कैसे खेल तेरे माँ,
कैसी तेरी माया है।
किसी को तो माँ तुमने, दो दो लाल दिये है, किसी को तो माँ तुमने, बाँझ क्यों बनाया है, कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है।
किसी को तो माँ तुमने, कोठी महल दिये है, किसी को तो माँ तुमने, सड़को पे सुलाया है,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है।
किसी को तो माँ तुमने, धनवान बनाया है, किसी को तो माँ तुमने, भिखारी क्यों बनाया है, कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है।
अपने अपने कर्मो का फल, सबको ही पाना है, जैसे जैसे कर्म किये है,
वैसा ही निभाना है, कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है।
कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है, कैसे कैसे खेल तेरे माँ, कैसी तेरी माया है।
कैसे कैसे खेल तेरे माँ कैसी तेरी माया हैं - माता भजन | Kese Kese Khel Tere Maa Kesi Teri Maya Hai
Song - Kese Kese Khel Tere Maa Kesi Teri Maya Hai Artist - Divya Singer - Deeksha Jangra Lyrics - Traditional Music - Mayank Gujral Editing - Kartik Label - Sangeet Mithas Digital