शायद मेरे बाबा को, ख्याल मेरा आया है, इसीलिये मुझे मिलने को, खाटू में बुलाया है, मेरी हिचकी में बाबा का, नाम समाया है, इसीलिए मिलने को, मुझे खाटू में बुलाया है।
दिल नही लग पायेगा, अब रह ना पाऊंगा, बाबा मैं तो पैर नंगे,
दौड़ा आऊंगा, कोई चाहे कुछ भी समझे, है नही चिंता, रींगस से तेरे नाम की, एक ध्वजा उठाऊंगा, देखेगी दुनिया, बाबा का प्रेमी आया है, इसीलिए मिलने को, मुझे खाटू में बुलाया है।
तू जो बाबा साथ है, मैं क्यों घबराऊंगा, झूमते और नाचते, मैं पैदल आऊंगा, छोड़ के संसार की चिंता,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मैं घर अपने, प्रेमियों संग नाम के, जयकारे लगाऊंगा, तुमसे मिलने को मेरा भी, जी ललचाया है, इसीलिए मिलने को, मुझे खाटू में बुलाया है।
आने से पहले खाटू मैं, रुक ना पाऊंगा, आ के तोरण द्वार पे मैं, शीश झुकाऊंगा, जैसे ही दर्शन मिलेगा, होगा सफल जीवन, धाम की पावन माटी को,
माथे लगाऊंगा, मीतु के सिर पे तो, हरदम तेरा साया है, इसीलिए मिलने को, मुझे खाटू में बुलाया है।
शायद मेरे बाबा को, ख्याल मेरा आया है, इसीलिये मुझे मिलने को, खाटू में बुलाया है, मेरी हिचकी में बाबा का, नाम समाया है, इसीलिए मिलने को, मुझे खाटू में बुलाया है।
शायद मेरे बाबा को, ख्याल मेरा आया है, इसीलिये मुझे मिलने को, खाटू में बुलाया है, मेरी हिचकी में बाबा का, नाम समाया है,
शायद मेरे बाबा को ख्याल मेरा आया है | अमित कालरा "मीतू" | Shayad Mere Baba Ko Khayal ( HD)
Song: Shayad Mere Baba Ko Khyal Singer: Amit Kalra "Meetu" (Mob. 9717022343, 9811286100) Music: Lovely Sharma Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur