शिव शंभू का महामंत्र है मुक्ति का उपाय

शिव शंभू का महामंत्र है मुक्ति का उपाय

ॐ नमः शिवाय,
हरी ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है,
मुक्ति का उपाय।

जब जब डोले जीवन नैया,
शिव की महिमा गावो,
सारे जग के वो है खिवैया,
शिव की शरण में आवो,
संकट छाये कष्ट रुलाये,
जब जब जी घबराये,
कहो ॐ नमः शिवाये,
ॐ नमः शिवाय,
हरी ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है,
मुक्ति का उपाय।

सबसे प्यारे सबसे न्यारे,
बाबा भोले भाले है,
भांग धतूरे की मस्ती में,
रहते मस्त निराले हैं,
बम बम भोले कहते जावो जी,
दम आये जाये,
हरी ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरी ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है,
मुक्ति का उपाय।

आधा चंद माथे सोहे,
गल सर्पो की माला है,
तेज धारी के तेज से पाये,
सूरज चाँद उजाला,
डम डम बोले शिव का डमरू,
सातों स्वर दोहराये,
हरी ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरी ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है,
मुक्ति का उपाय।

विपता आई राम पे भारी,
शिव शंकर का जाप किया
बजरंगी की शक्ति बनकर,
राम का शिव ने साथ दिया,
रामेश्वर की पूजा करके,
राम यही फरमाये,
हरी ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरी ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है,
मुक्ति का उपाय।
ॐ नमः शिवाय,
हरी ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है,
मुक्ति का उपाय।


SHIV BHAJAN YOGI DHAM LUDHIANA MAHASHIVRATRI KAPIL SHARMA

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post