भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना,अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना।
दल बल के साथ माया, घेरे जो मुझ को आ कर,
तुम देखते ना रहना, झट आ के बचा लेना।
संभव है झंझटों में मैं तुझ को भूल जाऊं,
पर नाथ दया कर के मुझ को ना भुला देना।
तुम देव मैं पुजारी, तुम इष्ट मैं उपासक,
यह बात अगर सच है तो सच कर के दिखा देना।
तेरी कृपा से हमने हीरा जनम यह पाया,
जब प्राण तन से निकले, अपने में मिला लेना।
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना।
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना Bhagwan Meri naiya us par laga dena
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |