तिरछे नैनो का जादू कैसा छाने लगा, मुरली की तान सताए, पागल मनवा घबराये, सांवरा आजा रे तेरी याद बड़ी तड़पाये साँवरा आजा रे, मेरा पल पल बिता जाये सांवरा आजा रे।
मुझपे ज़माना हँसता, पगला दीवाना कहता,
Uma Lahari Bhajan Lyrics
तेरी प्रीत समझ ना आये , र्दी का दर्द बढ़ाये, अब लाज कही ना लुट जाए, लहरी कुछ समज ना आये, संवारा आजा रे, तेरी याद बड़ी तड़पाये साँवरा आजा रे, मेरा पल पल बिता जाये सांवरा आजा रे।