आया मैं आया, बाबा मैं तो आया, तुझे अपना हाल दिखाने, सोई तकदीर जगाने, तुझे अपना श्याम बनाने, तुझे दिल से श्याम रिझाने, आया मैं आया बाबा।
कहते है लोग तुझे लखदातारी,
खाटू के श्याम बाबा संकट हारी, मेरे संकट दूर भगा दे, मुरझाये फूल खिला दे, रोते को श्याम हसा दे, प्रभु प्रेम सुधा छलका दे, आया मैं आया बाबा।
दीन जनों का बाबा काम बनेगा, श्याम तुम्हारा डंका बजेगा, मेरी नैया पार लगा दो, मुझे साहिल तक पहुंचा दो, कुछ चमत्कार दिखला दो,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हारे को जीत दिला दो, आया मैं आया बाबा।
नंदू तुम्ही से बाबा, अर्ज लगाई, तेरे पास आके, मेरी आंख भर आई, इस निर्बल को अपना ले, चरणों का दास बना ले, हिवडे में ज्योत लगा दे, मुझे अपना दर्श दिखा दे, आया मैं आया बाबा।
आया मैं आया, बाबा मैं तो आया, तुझे अपना हाल दिखाने, सोई तकदीर जगाने, तुझे अपना श्याम बनाने, तुझे दिल से श्याम रिझाने, आया मैं आया बाबा।
आया मैं आया, बाबा मैं तो आया, तुझे अपना हाल दिखाने, सोई तकदीर जगाने, तुझे अपना श्याम बनाने, तुझे दिल से श्याम रिझाने, आया मैं आया बाबा।
Album - Pukaar Song - Aaya Me Aaya Baba Singer - Kumar Vishu Lyrics - Nandu Ji Music - Dinesh Kumar Label - Saawariya Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video