आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ, आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला माँ, आजा सिंह पे, शेरावालिये।
बाजे ढोल और मृदंग, शहनाई माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये माँ।
शेरवाली ज्योतावाली,
लाटा वाली माँ, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ, आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला, माँ आजा सिंह पे, शेरावालिये।
ओ मेरी माता करे जगराता, तेरी ज्योत जगाये माँ, धुप और दीप से, करके आरती, मंगल गीत सुनाये माँ, घर आज्ञा में चौक पूराकर, वंदन वार बंधाये, तेरे सुंदर सजा है, दरबार माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला, माँ आजा सिंह पे, शेरावालिये, मन मंदिर है प्राण पुजारी, जिसमे है शेरवाली माँ, तू ही अंबे तू ही काली तेरी महिमा निराली माँ, खाली झोली तू ही भरदे, विनती तुझको सूनाओ, मेरा जीवन सुधारो, हे रानी माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये।
आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये, ओ मेरी माता,
भाग्य विधाता, सोये भाग्य जगादे माँ, दुख दरिद्र को दूर भगा कर, भक्ति रस बरसा दे माँ, तन मन गाये तेरी गाथा, ये वर मुझको देना, मुझे दिल से लगाले, हे देवी माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये।
आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला माँ, आजा सिंह पे सवार, शेरावालिये, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ, आया नौ दिन का, नवरात्रि मेला माँ, आजा सिंह पे, शेरावालिये।