हो भक्ति के रंग में,
रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
हो भक्ति के रंग में,
रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
पल भी ना बिसराऊ तुझको,
निसदिन कर लू चिंतन,
निसदिन कर लू चिंतन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
प्रवास में संग रामभक्ति हो,
तो यात्रा कहलाये,
प्रवास में संग रामभक्ति हो,
तो यात्रा कहलाये,
भोजन में हो भक्ति शामिल,
वो प्रसाद बन जाये,
भोजन में हो भक्ति शामिल,
वो प्रसाद बन जाये,
भक्ति के गंगाजल से,
ये तनमन कर दे पावन,
तनमन कर दे पावन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
श्रम से मिलन हो रामभक्ति का,
वो श्रम यज्ञ कहावे,
श्रम से मिलन हो रामभक्ति का,
वो श्रम यज्ञ कहावे,
निराहार उपवास बने जब,
भक्ति का रस घुल जाये,
निराहार उपवास बने जब,
भक्ति का रस घुल जाये,
भक्ति के फूलों से भर दे,
मेरे मन का उपवन,
मेरे मन का उपवन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
हो भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
जिस आवास में राम बसें हो,
वो मंदिर बन जाये,
जिस आवास में राम बसें हो,
वो मंदिर बन जाये,
पत्थर भी श्री राम नाम के,
कारण ही तर पाये,
पत्थर भी श्री राम नाम के,
कारण ही तर पाये,
रामभक्ति से जोड़ लूँ नाता,
तोड़ के सारे बंधन,
तोड़ के सारे बंधन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
याद में रामभक्ति जल सिंचन,
निज आनंद दिलवाये,
याद में रामभक्ति जल सिंचन,
निज आनंद दिलवाये,
जीव बने श्रीराम में तनमय,
उनमें जाये समाये,
जीव बने श्रीराम में तनमय,
उनमें जाये समाये,
मुक्ति का पथ दिखलाना,
हे दशरथ के नंदन,
हे दशरथ के नंदन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
हो भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
पल भी ना बिसराऊ तुझको,
निसदिन कर लू चिंतन,
निसदिन कर लू चिंतन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
हो भक्ति के रंग में,
रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
पल भी ना बिसराऊ तुझको,
निसदिन कर लू चिंतन,
निसदिन कर लू चिंतन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
प्रवास में संग रामभक्ति हो,
तो यात्रा कहलाये,
प्रवास में संग रामभक्ति हो,
तो यात्रा कहलाये,
भोजन में हो भक्ति शामिल,
वो प्रसाद बन जाये,
भोजन में हो भक्ति शामिल,
वो प्रसाद बन जाये,
भक्ति के गंगाजल से,
ये तनमन कर दे पावन,
तनमन कर दे पावन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
श्रम से मिलन हो रामभक्ति का,
वो श्रम यज्ञ कहावे,
श्रम से मिलन हो रामभक्ति का,
वो श्रम यज्ञ कहावे,
निराहार उपवास बने जब,
भक्ति का रस घुल जाये,
निराहार उपवास बने जब,
भक्ति का रस घुल जाये,
भक्ति के फूलों से भर दे,
मेरे मन का उपवन,
मेरे मन का उपवन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
हो भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
जिस आवास में राम बसें हो,
वो मंदिर बन जाये,
जिस आवास में राम बसें हो,
वो मंदिर बन जाये,
पत्थर भी श्री राम नाम के,
कारण ही तर पाये,
पत्थर भी श्री राम नाम के,
कारण ही तर पाये,
रामभक्ति से जोड़ लूँ नाता,
तोड़ के सारे बंधन,
तोड़ के सारे बंधन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
याद में रामभक्ति जल सिंचन,
निज आनंद दिलवाये,
याद में रामभक्ति जल सिंचन,
निज आनंद दिलवाये,
जीव बने श्रीराम में तनमय,
उनमें जाये समाये,
जीव बने श्रीराम में तनमय,
उनमें जाये समाये,
मुक्ति का पथ दिखलाना,
हे दशरथ के नंदन,
हे दशरथ के नंदन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
हो भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
पल भी ना बिसराऊ तुझको,
निसदिन कर लू चिंतन,
निसदिन कर लू चिंतन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन,
भक्ति के रंग में रंग दे जीवन,
ओ मेरे रघुनन्दन।
भक्ति के रंग में with Lyrics | Sadhana Sargam | Shri Ram Bhajan | Divine Bhajan 2021
Music Director: Deepak Shah
Lyrics: Bharat Acharya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं