लिखने वाले तू लिखदे किस्मत में तेरा भजन
किस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाये,
बाबा तेरा दीदार,
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार।
जिसके सिर पे हाथ तुम्हारा है,
रोशन उसका आज सितारा है,
किस्मत तेरे हाथ में मेरी है,
लिख डालो तकदीर क्या देरी है,
तेरी कृपा का बाबा मैं हूं हकदार,
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार।
मुझको अपनी पतंग बना लो ना,
जैसे चाहो डोरी हिला लो ना,
थामे रखना ये उड़ जायेगी,
छोड़ ना देना ये कट जायेगी,
मैंने सौंपी तुझको डोरी सरकार,
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार।
प्यार तेरा जो मुझको मिल जाये,
बाल कोई बांका न कर पाये,
हर्ष कहे उपकार मुझे दे दो,
बेटे को अब प्यार जरा दे दो,
मुझको है खाटू वाले तेरी दरकार,
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार।
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाये,
बाबा तेरा दीदार,
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार।
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाये,
बाबा तेरा दीदार,
लिखने वाले तू लिखदे,
किस्मत में तेरा प्यार।
Likhne Wale Tu Likhde Kismat Me Tera Pyar पॉपुलर कृष्णा भजन - 2016 - Shyamaashish - Manish Bhatt⇒
Album Name: Shyamaashish
⇒Singer Name: Manish Bhatt
⇒Copyright: Shree Cassette Industries (SCI)
जब आत्मा अपने साँसों में उस दिव्य प्यार की तलाश करती है, तो हर क्षण एक नए विश्वास और समर्पण का रूप ले लेता है। इस प्रेम को पाने का सौभाग्य किस्मत में दर्ज हो जाना, मानो जीवन की सबसे बड़ी प्राप्ति हो। उस दिव्य हाथ की छाया, जो अपने भक्त के सिर पर होती है, उसकी सारी दुनिया रौशन कर देती है, और हर खूबसूरती उसकी किस्मत में चमक उठती है।
विश्वास की डोर थामे रखना तो मानो अपने अस्तित्व की पगडंडी पर टिके रहने जैसा है। यह डोर है उस स्नेह की, जो जीवन की आपाधापी में भी उड़ते रह पाने की ताकत देती है। प्रेम का यह बंधन इतना मजबूत होना चाहिए कि वह किसी भी मुश्किल या अड़चन से न कटे। जब प्रेम की असली अनुभूति मिलती है, तो जिंदगी का हर पल पूरी तरह संतुष्टि और खुशियों से भर जाता है, और एक ऐसा बंधन बनता है जो न केवल व्यक्ति को बल्कि उसके आस-पास के रिश्तों को भी मजबूत करता है।
यह भजन भी देखिये
