वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं,
खाटू वाला श्याम है।
जिसकी रहमत से होता,
हर इक काम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
हर चाहत पूरी करे,
दिल की आवाज को सुन कर,
फूलो की सेज सजा दी,
राहो से कांटे चुन कर,
इसकी किसी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशिया थी ओझल सी,
हर दिन था दुख से मिलना,
हर घड़ियां थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया आराम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
पत्थर को मोती करदे,
पत्थर में फूल खिलाये,
इस जग में एक ही है,
जो मिटी में नाव चलाये,
वो कौन है जो,
गिरते को लेता थाम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
हम ने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक में,
सोनू का नाम लिखा है,
तूने आज फलक पे।
ये किसी बदौलत,
चेहरे पे मुस्कान है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं,
खाटू वाला श्याम है।
हम को दी पहचान है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं,
खाटू वाला श्याम है।
जिसकी रहमत से होता,
हर इक काम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
हर चाहत पूरी करे,
दिल की आवाज को सुन कर,
फूलो की सेज सजा दी,
राहो से कांटे चुन कर,
इसकी किसी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशिया थी ओझल सी,
हर दिन था दुख से मिलना,
हर घड़ियां थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया आराम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
पत्थर को मोती करदे,
पत्थर में फूल खिलाये,
इस जग में एक ही है,
जो मिटी में नाव चलाये,
वो कौन है जो,
गिरते को लेता थाम है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
हम ने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक में,
सोनू का नाम लिखा है,
तूने आज फलक पे।
ये किसी बदौलत,
चेहरे पे मुस्कान है,
मेरा श्याम है मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं,
खाटू वाला श्याम है।
Wo Kaun Hai Jisne Hamko Di Pehchaan Hai | मेरा श्याम है | वो खाटू वाला श्याम है | Reshmi Sharma
⭐Song: Mera Shyam Hai
⭐Singer: Reshmi Sharma
⭐Lyricist: Aaditya Modi "Sonu"
⭐Director: Shyam Rungta
⭐Music: Dipankar Saha
⭐Video : Sanwariya Production
⭐Singer: Reshmi Sharma
⭐Lyricist: Aaditya Modi "Sonu"
⭐Director: Shyam Rungta
⭐Music: Dipankar Saha
⭐Video : Sanwariya Production