भवानी कर दो बेड़ा पार लिरिक्स Bhawani Kar Do Beda Paar
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार, एक बार मां दर पर बुला ले, विनती बारम्बार, भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार।
तेरी ही कृपा से मैया, सब सुख मैंने पाया है, मुख से मैंने कुछ नहीं मांगा, बिन मांगे सब पाया है, हे जग जननी हे जगदंबे, तू मेरा आधार, भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार।
तू ही लक्ष्मी तू ही वैष्णो, तू ही तो मां ज्वाला है, तेरी ज्योत से हे महामाई, चारों ओर उजाला है, जिसने तेरी ज्योत जगाई, वही मालामाल, भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार।
जोर जोर से मैं चिल्लाऊं, तुम तो मैया मेरी हो, बाल ना बांका होगा मेरा, कितना भी जग बैरी हो, तेरा हाथ मेरे सिर पर है, तो क्या कर ले संसार, भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार।
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
एक बार मां दर पर बुला ले, विनती बारम्बार, भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार।
चैत्र नवरात्रि स्पेशल तेरा हाथ मेरे सर है मातारानी का ज़बरदस्त भजन
माता रानी को "भवानी", आदि शक्ति, शक्ति आदि के नाम से और "भवानी" शब्दिक अर्थ है "भाव के समस्त स्वरूपों का प्रतिनिधि", यानि कि भव की समस्त शक्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाली माँ दुर्गा को "भवानी" । दुर्गा, दुर्गा के नौ रूप हैं - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। नौ रूपों को "नवरात्रि" के दौरान पूजा जाता है। माता रानी की पूजा अर्चना भारत और नेपाल में बहुत ही श्रधा के साथ की जाती है.
Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar, Ek Baar Maa Dar Par Bula Le, Vinti Barambaar, Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar.
Teri Hi Kripa Se Maiya, Sab Sukh Maine Paaya Hai,
Mukh Se Maine Kuch Nahi Maanga, Bin Maange Sab Paaya Hai, He Jag Janani He Jagdambe, Tu Mera Aadhar, Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar.
Tu Hi Lakshmi Tu Hi Vaishno, Tu Hi To Maa Jwala Hai, Teri Jyot Se He Mahamai, Charo Or Ujala Hai, Jisne Teri Jyot Jagayi, Wahi Malaamal, Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar.
Zor Zor Se Main Chillaun, Tum To Maiya Meri Ho, Baala Na Banka Hoga Mera, Kitna Bhi Jag Bairi Ho, Tera Haath Mere Sir Par Hai, To Kya Kar Le Sansar, Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar.
Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar, Ek Baar Maa Dar Par Bula Le, Vinti Barambaar, Bhavani Kar Do Beda Paar, Bhavani Kar Do Beda Paar.
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें।