भवानी कर दो बेड़ा पार लिरिक्स Bhawani Kar Do Beda Paar Lyrics
भवानी कर दो बेड़ा पार,भवानी कर दो बेड़ा पार,
एक बार मां दर पर बुला ले,
विनती बारम्बार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।
तेरी ही कृपा से मैया,
सब सुख मैंने पाया है,
मुख से मैंने कुछ नहीं मांगा,
बिन मांगे सब पाया है,
हे जग जननी हे जगदंबे,
तू मेरा आधार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।
तू ही लक्ष्मी तू ही वैष्णो,
तू ही तो मां ज्वाला है,
तेरी ज्योत से हे महामाई,
चारों ओर उजाला है,
जिसने तेरी ज्योत जगाई,
वही मालामाल,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।
जोर जोर से मैं चिल्लाऊं,
तुम तो मैया मेरी हो,
बाल ना बांका होगा मेरा,
कितना भी जग बैरी हो,
तेरा हाथ मेरे सिर पर है,
तो क्या कर ले संसार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
एक बार मां दर पर बुला ले,
विनती बारम्बार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।
#चैत्र #नवरात्रि#स्पेशल #तेरा हाथ मेरे सर है #मातारानी का ज़बरदस्त भजन #navratri #mataranibhajans
दुर्गा को हिंदी में "भवानी" के नाम से भी जाना जाता है। "भवानी" शब्दिक अर्थ है "भाव के समस्त स्वरूपों का प्रतिनिधि", यानि कि भव की समस्त शक्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाली माँ दुर्गा को "भवानी" कहा जाता है। दुर्गा, हिंदू धर्म की देवी दुर्गा के रूप में जानी जाती है। वह शक्ति की देवी है जो असुरों और दुष्टों के विनाश के लिए लड़ती है। दुर्गा नाम संस्कृत शब्द "दुर्ग" से आता है, जो "अविनाशी" या "दुर्गम" का अर्थ होता है।
दुर्गा के नौ रूप हैं - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। नौ रूपों को "नवरात्रि" के दौरान पूजा जाता है। दुर्गा पूजा भारत और नेपाल में बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसे विभिन्न रूपों में मनाया जाता है।
दुर्गा के नौ रूप हैं - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। नौ रूपों को "नवरात्रि" के दौरान पूजा जाता है। दुर्गा पूजा भारत और नेपाल में बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसे विभिन्न रूपों में मनाया जाता है।