हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने

हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने

हमें तो मस्त किया साईं शिरडी वाले ने,
दुनिया पे राज करने वाले, शिरडी वाले ने।।

मेरे मालिक, मेरे साईं का जग में नाम है ऐसा,
पा लिया सब कुछ इनसे, साईं कहने वाले ने।
हमें तो मस्त किया साईं शिरडी वाले ने।।

मैंने साईं से जब भीख करम की माँगी,
खाली दामन मेरा भर डाला शिरडी वाले ने।
हमें तो मस्त किया साईं शिरडी वाले ने।।

कोई जाने ना जाने, ये तो सबकी जाने हैं,
देने वाले को दिया, लिया लेने वाले ने।
हमें तो मस्त किया साईं शिरडी वाले ने।।


शिरडी वाले की मस्ती में Shirdiwale Ki Masti Mein I SUNNY VERMA I Latest Sai Bhajans I Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Bhajan: Shirdiwale Ki Masti Mein
Singer: Sunny Verma
Music Director: Bobby-Sanjay
Lyricist: Vinay Verma
Artist: Sunny Verma
Album: Shirdiwale Ki Masti Mein
Music Label: T-Series
 
जब किसी साधक का हृदय अपने आराध्य के प्रेम और कृपा से भर जाता है, तो उसके भीतर एक अनोखी मस्ती और आनंद का संचार हो जाता है। यह मस्ती सांसारिक उपलब्धियों या बाहरी वैभव से नहीं, बल्कि आत्मा की गहराइयों में उठने वाले विश्वास, समर्पण और आभार के भाव से उत्पन्न होती है। जब मनुष्य अपने जीवन की हर उपलब्धि, हर सुख-दुख को अपने ईश्वर की देन मान लेता है, तो उसके भीतर से अपेक्षा, चिंता और असंतोष स्वतः समाप्त हो जाते हैं। वह हर परिस्थिति में संतुष्ट, आनंदित और निर्भय रहता है, क्योंकि उसे विश्वास होता है कि उसके जीवन की डोर एक दयालु और सर्वज्ञ शक्ति के हाथों में है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post