जगदम्बा के दीवानों को दरश चाहिये लिरिक्स

जगदम्बा के दीवानों को दरश चाहिये लिरिक्स

जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये,
हमें माँ इक तेरी,
झलक चाहिये,
जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये,
हमें माँ इक तेरी,
झलक चाहिये।

दया और ममता,
का मंदिर है तू,
तुझे क्या पता,
कितनी सूंदर है तू,
गुलाबो के जैसा,
मन है तेरा,
हमे माँ तेरे जैसा,
मन चाहिए,
जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये।

तेरा रूप सबसे,
सुहाना लगे,
बिना भक्ति के,
जी कही ना लगे,
माँ भक्ति में तेरे,
हम डुबे रहे,
हमे माँ तुझसे,
ऐसा वर चाहिये,
जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये।

कई दैत्य तुमने,
पछाड़े है माँ,
तेरे शेर रण में,
दहाड़े है माँ,
तू काली नव दुर्गा,
तू ज्वाला है,
हमे माँ तेरी ही,
शरण चाहिए,
जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये।

जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये,
हमें माँ इक तेरी,
झलक चाहिये,
जगदम्बा के,
दीवानों को,
दरश चाहिये,
हमें माँ इक तेरी,
झलक चाहिये।
 


#नवरात्रि स्पेशल#हमें माँ इक तेरी झलक चाहिए #नवरात्रिि का ज़बरदस्त भजन #navratribhajans #matarani
Next Post Previous Post