बेगी हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होय हमारो, कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुम से नहीं जात है टारो।
जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज, जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज, जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज।
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे, मन भक्ति से भीना, जो जन तुम्हरी शरण में आये, जो जन तुम्हरी शरण में आये, दुख दरद हर लीना हनुमत, दुख दरद हर लीना, महावीर प्रभु हम दुखियन के, तुम हो गरीब निवाज हनुमत, तुम हो गरीब निवाज हनुमत, जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
राम लखन वैदेही तुम पर, सदा रहे हर्षाये, हृदय चीर के राम सिया का, हृदय चीर के राम सिया का, दर्शन दिया कराये हनुमत, दर्शन दिया कराये हनुमत, दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता, कहियो प्रभु से आज हनुमत, कहियो प्रभु से आज हनुमत, जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज।
जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज, जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज, जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज।
कृपा करो महाराज - Rohit Tiwari Baba - Jai Jai Jai Hanuman Gusai - Kripa Karo Maharaj -Hanuman Bhajan
Song: Kripa Karo Maharaj Singer: Rohit Tiwari Baba (9198182101) Lyrics: Traditional Music Director: Rohit Tiwari Baba Recording: Aadya Music Studio Robertsganj,Sonebhadra,UP Digital : Aadya Music Studio (7007349209) Producer : Seema Tiwari