थामने मेरी कलाई को सांवरे आजा भजन

थामने मेरी कलाई को सांवरे आजा भजन

थामने मेरी कलाई को,
सांवरे आजा,
पार मजधार से अब मुझको,
लगाने आजा,
आजा~आजा,
सांवरे आजा।।

श्याम हारे के सहारे हो,
सहारा दे दो,
माझी बनकर के,
नैया को किनारा दे दो,
लाखों को तारा,
अब मेरी भी अर्जी सुन लो,
कोई ना सुनता,
सांवरे तुम दिल की सुन लो,
सोई तकदीर को,
रहमत से जगाने आजा,
पार मजधार से अब मुझको,
लगाने आजा,
आजा~आजा,
सांवरे आजा।।

झूठी दुनिया में,
मिलता है सांवरे धोखा,
चाहा जब हंसना,
अपनों ने मुझको रोका,
भीख झोली में,
खुशियों की डाल दो बाबा,
दे दो अब दर्शन,
थोड़ा सा प्यार दो बाबा,
भक्त से रिश्ता,
मोहब्बत का निभाने आजा,
पार मजधार से अब मुझको,
लगाने आजा,
आजा~आजा,
सांवरे आजा।।

सांचा अवतारी,
कलयुग में शीश का दानी,
छोड़ूं ना चौखट,
अब तेरी मैंने ठानी,
आज अब बाबा,
मेरा भी धीर टूटेगा,
मेरी सांसों से,
सरगम का साथ छूटेगा,
‘सोनी’ को अपने सिने से,
लगाने आजा,
पार मजधार से अब मुझको,
लगाने आजा,
आजा~आजा,
सांवरे आजा।।

थामने मेरी कलाई को,
सांवरे आजा,
पार मजधार से अब मुझको,
लगाने आजा,
आजा~आजा,
सांवरे आजा।।


थाम ले मेरी कलाई || Hemlata Khandelwal || Khatu Shyam Bhajan2022 || Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post