मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है भजन
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है भजन
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है,
मेरे श्याम ने मुझपर,
किया बड़ा उपकार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
हारे के सहारे तुमने,
हर हारे को है जिताया,
कभी मुश्किल घड़ी भी आई,
तूने अपना फर्ज निभाया,
तेरे दर पे नहीं है होती,
किसी की हार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
किया ऐसा करिश्मा बाबा,
जिसको भक्तों ने माना,
दी ऐसी प्रीत जहाँ को,
सारे जग ने जिसको जाना,
श्याम~श्याम ही करता है,
ये संसार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
जो द्वारे तेरे आता,
वो तेरा ही हो जाता,
जो खाली झोली लाता,
वो झोली भर ले जाता,
कृपा से तेरी ‘मधु’ का खुश,
परिवार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है,
मेरे श्याम ने मुझपर,
किया बड़ा उपकार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है,
मेरे श्याम ने मुझपर,
किया बड़ा उपकार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
हारे के सहारे तुमने,
हर हारे को है जिताया,
कभी मुश्किल घड़ी भी आई,
तूने अपना फर्ज निभाया,
तेरे दर पे नहीं है होती,
किसी की हार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
किया ऐसा करिश्मा बाबा,
जिसको भक्तों ने माना,
दी ऐसी प्रीत जहाँ को,
सारे जग ने जिसको जाना,
श्याम~श्याम ही करता है,
ये संसार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
जो द्वारे तेरे आता,
वो तेरा ही हो जाता,
जो खाली झोली लाता,
वो झोली भर ले जाता,
कृपा से तेरी ‘मधु’ का खुश,
परिवार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है,
मेरे श्याम ने मुझपर,
किया बड़ा उपकार है,
मेरा प्यार है, वो दिलदार है,
मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है।।
मेरा खाटु वाला || MERA KHATU WALA || खाटु श्याम बाबा का बहुत ही प्यारा भजन || Madhu Kedia 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
