जो खेल गये प्राणों पे, श्री राम के लिये, एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये, जो खेल गए प्राणो पे, श्री राम के लिये, एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये।
सागर को लांघ के इसने,
सीता का पता लगाया, प्रभु राम नाम का डंका, लंका में बजा के आया, माता अंजनी की, माता अंजनी की ऐसी, संतान के लिये, एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये।
लक्ष्मण को बचाने की जब, सारी आशायें टूटी, ये पवन वेग से जाकर, लाये संजीवन बूटी,
Manoj Mishra Bhajan Lyrics Hindi,Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
पर्वत को उठाने, पर्वत को उठाने वाले, बलवान के लिये, एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये।
सालासर में भक्तो के, ये पूरी करे मुरादे, मेहंदीपुर में ये सोनू, दुखियों के दुखड़े काटे, दुनिया से निराले, दुनिया से निराले इसके, दोनों धाम के लिये,
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये।
जो खेल गये प्राणों पे, श्री राम के लिये, एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये, जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिये, एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिये।
Jo Khel Gaye Prano Pe || Manoj Mishra || जो खेल गये प्राणो पे || Hanuman Ji Bhajan
Title. : Jo Khel Gaye Prano Pe Singer: Manoj Mishra Music: Lakhdatar Music (9867050005) Lyrics: Sunil Gupta"Sonu" Video: Narayani Creations Category: Hindi Devotional (Hanuman ji bhajan) Producers: Rudra Gupta, Madhav Gupta