जरा फूल बिछा दो आंगन में Jara Phool Bichha Do Aangan Me Lyrics
जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है।
कोई मैया की पायल ले आयो, कोई मैया के बिछुए ले आओ,
सब मैया की जय जयकर करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है।
कोई मैया के कंगन ले आओ, कोई मैया की चूड़ी ले आओ, सब मैया की जय जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
कोई मैया के कुंडल ले आओ, कोई मैया के झुमके ले आओ, सब मैया की जय जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है।
कोई मैया की बिंदिया ले आओ, कोई मैया का टिका ले आओ, सब मैया की जय जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है।
कोई हलवा पूरी ले आओ, कोई ध्वजा नारियल ले आओ, सब मैया की जय जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है।
जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, जरा फुल बिछादो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है।
Title - Zara Phool Bichao Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai Singer : Anchal ( Saijal's SiS ), Saijal ,Isha Album : Maiya tere charno ki gar dhool jo mil jaye Lyrics : Traditional