खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है,
फागण मेला आया है,
मेरा मन हर्षाया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है।
संग परिवार को लेके आऊ,
तेरी प्यारी ध्वजा उठाओ,
तेरी ध्वजा को सांवरियां,
अपने हाथो से उठाऊ,
रींगस से पैदल आऊ,
फागण मेला आया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है।
पुरे बारे महीनो बाद ये,
फागण का मेला आये,
किरपा हो तेरी जिसपे,
वो ही तेरा दर्शन पाये,
हम भी बेठे आस लगाये,
फागन मेला आया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है।
खाटू की होली की नही,
कोई भी मिसाल,
भगतो के संग में करता,
बाबा तू करता खूब धमाल,
टोनी को करदे निहाल,
फागन मेला आया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है।
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है,
फागण मेला आया है,
मेरा मन हर्षाया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है। खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है,
फागण मेला आया है,
मेरा मन हर्षाया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है।
खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है | Kharcha Bhej De Sanwariya | Bhakti Sadhna Official | Bhajan
आप सभी को आने वाले फागुन मेले 2020 की हार्दिक शुभकामनाये बाबा श्याम के प्रेमियों के लिए ये भजन बनाया है जिस जिस भक्त को खाटू मेले में जाना है तो बाबा से खर्चा मांग लो बाबा आप सभी की मनोकामना पूरी करें फागण मेले पर कहते है ऐस अद्भुत मेला लगता है जिसमे बाबा सभी भक्तो की मनोकामना पुर्ण करता है हमें उम्मीद है बाबा आप सभी की झोली भरेगा और आप सभी को भी खर्चा भेजेगा ताकि आप सभी खाटू जा सके और बाबा के दर्शन कर सकें जय श्री श्याम
Bhajan : खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है
Singer & Lyricist Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Bhakti Sadhna Team _9466651081
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं