भोलेनाथ कदे तो आजे
भोलेनाथ कदे तो आजे,
इस गरीब के घर पे भी,
बैठ मेरे धोरे भी आके,
बतला ल्यूं में भी सुख दुःख की।
बेरा सा मने तेरे कंध्या पे,
सारे संसार का बोझ रवे,
रखना स पडे सबका ख्याल तने,
ओर वक्त की भी तेरपे तोड़ रवे,
माने कुछ पल ही दे दिए,
बुझा ल्यूं प्यास मैं भी मन की,
भोलेनाथ कदे तो आजे,
इस गरीब के घर पे भी,
बैठ मेरे धोरे भी आके,
बतला ल्यूं में भी सुखदुःख की।
ज्यादा तो मेरा बाबा ब्योंत नहीं,
पर सेवा में तेरी रखूं घाट नहीं,
दे दे तू माने बस एक मोका,
इब ओर दिखाए मने बात नहीं,
करदे पवन अपने चरणां ते,
माटी मेरी कुटिया की,
भोलेनाथ कदे तो आजे,
इस गरीब के घर पे भी,
बैठ मेरे धोरे भी आके,
बतला ल्यूं में भी सुखदुःख की।
Bholenath Kade To Aaje (Official Video) Sanjay Kaushik | Bhole New Song 2023| New Haryanvi Song 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं