मोरी अँखियों की प्यास बुझा साई बाबा मेरे घर आ
मोरी अँखियों की प्यास बुझा साई बाबा मेरे घर आ
ओ मोरे अंगना के भाग जगा,
मोरी अँखियों की प्यास बुझा, साई बाबा मेरे घर आ।।
कब तक तुम्हरी राह निहारे, मेरे प्यासे नैना,
बिन दर्शन ये नैन बेचारे, कैसे पाए चैना,
अपनी प्यारी-प्यारी सूरत, मुझको दिखलाओ,
साई बाबा मेरे घर आओ।।
तुमसे मेरी आस है साई, तुम हो मेरा सपना,
इक तुम ही हो अपने मेरे, कोई नहीं है अपना,
उजड़ी हुई है मेरी कुटिया, इसको स्वर्ग बनाओ,
साई बाबा मेरे घर आओ।।
जपता रहता है मेरा मन, तुम्हारे नाम की माला,
कब तक अंधियारों में रहूँ मैं, दे दो मुझे उजाला,
ऐसे नहीं आते हो तो, फिर सपने में आ जाओ,
साई बाबा मेरे घर आओ।।
मोरी अँखियों की प्यास बुझा, साई बाबा मेरे घर आ।।
कब तक तुम्हरी राह निहारे, मेरे प्यासे नैना,
बिन दर्शन ये नैन बेचारे, कैसे पाए चैना,
अपनी प्यारी-प्यारी सूरत, मुझको दिखलाओ,
साई बाबा मेरे घर आओ।।
तुमसे मेरी आस है साई, तुम हो मेरा सपना,
इक तुम ही हो अपने मेरे, कोई नहीं है अपना,
उजड़ी हुई है मेरी कुटिया, इसको स्वर्ग बनाओ,
साई बाबा मेरे घर आओ।।
जपता रहता है मेरा मन, तुम्हारे नाम की माला,
कब तक अंधियारों में रहूँ मैं, दे दो मुझे उजाला,
ऐसे नहीं आते हो तो, फिर सपने में आ जाओ,
साई बाबा मेरे घर आओ।।
गुरुवार के दिन जिस घर में सुबह सुबह यह भजन सुना जाता है उस घर पर साई बाबा की असीम कृपा होती है #JMD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Song Name: साई बाबा मेरे घर आओ
➤Singer Name: Wasim Khan
➤Singer Name: Wasim Khan
साईं बाबा की कृपा और भक्त की पुकार का यह भाव हृदय को एक ऐसी तड़प और भक्ति से भर देता है, जो उसे सदा प्रभु की स्मृति में डुबो देता है। यह भजन उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि साईं के आगमन से भक्त के आंगन का भाग्य जाग उठता है और उसकी आँखों की दर्शन की प्यास बुझ जाती है। साईं की प्यारी सूरत के बिना भक्त के नैन चैन नहीं पाते, और वह उनकी शरण में अपनी उजड़ी कुटिया को स्वर्ग बनाने की प्रार्थना करता है। साईं ही भक्त की एकमात्र आस और सपना हैं, जिनके बिना उसका कोई अपना नहीं। यह भक्ति भक्त को साईं के चरणों में समर्पित होने और उनके प्रेम में रंगने की प्रेरणा देती है। साईं के नाम की माला जपता भक्त अंधेरों से उजाले की ओर बढ़ने की कामना करता है, यह याचना करते हुए कि साईं कम से कम सपनों में ही आकर उसे दर्शन दें। साईं की कृपा भक्त के जीवन से हर अंधियारा मिटा देती है, और उनकी उपस्थिति उसके मन को शांति और आनंद से भर देती है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
