माता रानी दरबार में आजाओ एकबार लिरिक्स
माता रानी दरबार में,
आजाओ एकबार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
मैया द्वार पर तेरे,
आया मैं बारम्बार,
बन के सहारा,
ओ मेरी मैया,
कर मेरा उद्धार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
पालन कर्ता भक्तों की,
माता रानी प्यारी,
लाल चुनरिया की छांव में,
दुविधा मिटाये सारी,
सबकी बिगड़ी बनाये मैया,
जो करता है पुकार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
तुम हो दयालू,
तुम हो कृपालू,
प्यार तुम्हारा पाऊं,
तेरी भक्ती की छाया में,
जीवन अपना बिताऊं,
सबपे दया करना माता,
तुम सबका आधार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
माता रानी दरबार में,
आजाओ एकबार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
मैया द्वार पर तेरे,
आया मैं बारम्बार,
बन के सहारा,
ओ मेरी मैया,
कर मेरा उद्धार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
आजाओ एकबार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
मैया द्वार पर तेरे,
आया मैं बारम्बार,
बन के सहारा,
ओ मेरी मैया,
कर मेरा उद्धार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
पालन कर्ता भक्तों की,
माता रानी प्यारी,
लाल चुनरिया की छांव में,
दुविधा मिटाये सारी,
सबकी बिगड़ी बनाये मैया,
जो करता है पुकार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
तुम हो दयालू,
तुम हो कृपालू,
प्यार तुम्हारा पाऊं,
तेरी भक्ती की छाया में,
जीवन अपना बिताऊं,
सबपे दया करना माता,
तुम सबका आधार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
माता रानी दरबार में,
आजाओ एकबार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के,
कर लो बेड़ा पार,
मैया द्वार पर तेरे,
आया मैं बारम्बार,
बन के सहारा,
ओ मेरी मैया,
कर मेरा उद्धार,
माता रानी की जय,
शेरा वाली की जय।
चैत्र नवरात्रि 2023 | Mata Rani ka Darbar | Chaitra Navratri 2023 | नवरात्रि स्पॆशल गीत #navratri
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
