माता रानी दरबार में आजाओ एकबार लिरिक्स Mata rani Darbar Me
माता रानी दरबार में, आजाओ एकबार, सारे कष्ट मिटे तन मन के, कर लो बेड़ा पार, मैया द्वार पर तेरे, आया मैं बारम्बार, बन के सहारा, ओ मेरी मैया,
कर मेरा उद्धार, माता रानी की जय, शेरा वाली की जय।
पालन कर्ता भक्तों की, माता रानी प्यारी, लाल चुनरिया की छांव में, दुविधा मिटाये सारी, सबकी बिगड़ी बनाये मैया, जो करता है पुकार, सारे कष्ट मिटे तन मन के,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
कर लो बेड़ा पार, माता रानी की जय, शेरा वाली की जय।
तुम हो दयालू, तुम हो कृपालू, प्यार तुम्हारा पाऊं, तेरी भक्ती की छाया में, जीवन अपना बिताऊं, सबपे दया करना माता, तुम सबका आधार,
सारे कष्ट मिटे तन मन के, कर लो बेड़ा पार, माता रानी की जय, शेरा वाली की जय।
माता रानी दरबार में, आजाओ एकबार, सारे कष्ट मिटे तन मन के, कर लो बेड़ा पार, मैया द्वार पर तेरे, आया मैं बारम्बार, बन के सहारा, ओ मेरी मैया, कर मेरा उद्धार, माता रानी की जय, शेरा वाली की जय।
चैत्र नवरात्रि 2023 | Mata Rani ka Darbar | Chaitra Navratri 2023 | नवरात्रि स्पॆशल गीत #navratri
Welcome to our YouTube channel - "Mata Devi Songs". Faith and devotion are part of our common humanity. We give a space where you can listen to beautiful Mata Devi Songs and Bhajans. Worshipping Durga is the one who gives material powers to her devotees. And also, worshipping her will help the one to gain prosperity, wealth, fame, and even health to work harder than before. Devi Durga benefits the deliverers from miseries and gives victory and glory over their enemies. आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं