मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है, भक्तों ने पुकारा है, हमे तेरा सहारा है, मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है।
मझधार पड़ी नैया, ये डगमग डोला खाये,
मिल जाओ हमे आकर, हम भव तर जाये, हम लाख अनाथों का, एक तू ही सहारा है, मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है।
चारों तरफ को छाया, मां घनघोर अँधेरा है, अब जाये कहाँ बोलो, तुफां ने घेरा है, हम दीन अनाथों का,
Kajal Malik Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
एक तू ही सहारा है, मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है।
मैया तेरे चरणों की, बस धूल जो मिल जाये, भकटे हुये राही को, बस मंजिल मिल जाये, किस्मत ही चमक जाये, जैसे तारा चमकता है, मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है।
मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है, भक्तों ने पुकारा है, हमे तेरा सहारा है, मेरी मात चली आओ, भक्तों ने पुकारा है।
नवरात्रि भजन | मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Kajal Malik
■ Title ▹Meri Maat Chali Aao Bhakto Ne Pukara Hai ■ Artist ▹Pallavi Narang ■ Singer ▹Kajal Malik ■ Music ▹ Pardeep Panchal ■ Lyrics & Composer ▹ Traditional ■ Editing ▹Max Ranga ■ Cameraman ▹Gulshan Bawa