मुझे दर्शन दे गयी मां भजन

मुझे दर्शन दे गयी मां भजन

 
मुझे दर्शन दे गयी मां लिरिक्स Mujhe Darshan De Gayi Maa Lyrics

मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते,
मेरी रात बीती,
मां से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते।

सपने में मैया आयी,
और आकर मुझे जगाया,
तू अब तक सो रही है,
मां से बात होते होते,
मेरी रात बीती,
मां से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते।

मेरे घर में मैया आयी,
मुझे गोदी में बिठाया,
तू अब क्यू रो रही है,
मेरे साथ होते होते,
मेरी रात बीती,
मां से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते।

शेरों पे मैया आयी,
और पीछे मुझे बिठाया,
तू अब क्यूँ डर रही है,
मेरे साथ रहते रहते,
मेरी रात बीती,
मां से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते।

मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते,
मेरी रात बीती,
मां से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गयी मां,
कल रात सोते सोते।
 

मुझे दर्शन दे गयी माँ हो कल रात सोते सोते |माता का दिल छूने वाला भजन |MATARANI BHAJAN |BY SD|


SINGERS : SARLA DAHIYA, PINKY
RAJ, MAMTA, NEERJA
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post