ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ लिरिक्स O Shees Ke Dani Lyrics
Saroj Jangir
ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ लिरिक्स O Shees Ke Dani Lyrics, O Sheesh Ke Dani Bhagya Banao
खाटू वाले श्याम धनी के, दर्शन करने आवे, खाटू वाले श्याम धनी के, दर्शन करने आवे, अरे रींगस से हम, ध्वजा उठा कर, पैदल पैदल जावे, जय शीश के दानी, ओ शीश के दानी, भाग्य बनाओ।
बाबा जिसके साथ, खड़ा तू हो जाये,
उसका कोई, बाल ना बांका कर पाये, हारे का सहारा दाता तू, सब की लाज बचाता, अरे हम सब पर भी, कृपा कर दो, दर पर तेरे आये, जय शीश के दानी, ओ शीश के दानी, भाग्य बनाओ।
एक बार जो बाबा, तेरे दर पर आते हैं, दुनिया भर में तेरे ही, गुण गाते हैं, तेरी महिमा अजब निराली,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तू भर देता झोली खाली, अरे डूबी नैया पार हो गई, तेरे नाम के सहारे, जय शीश के दानी, ओ शीश के दानी, भाग्य बनाओ।
भक्त तेरे हैं, तेरे दर पर आये हैं, हारे हुए दिलों को भी, साथ में लाये हैं, दीपक राणा भी, कलम चलायें, प्रबल ठाकुर दिल से गाये, और हुकुम सिंह, भाई राजस्थानी,
बाबा की महिमा सुनाये, जय शीश के दानी, ओ शीश के दानी, भाग्य बनाओ।
खाटू वाले श्याम धनी के, दर्शन करने आवे, खाटू वाले श्याम धनी के, दर्शन करने आवे, अरे रींगस से हम, ध्वजा उठा कर, पैदल पैदल जावे, जय शीश के दानी, ओ शीश के दानी, भाग्य बनाओ।
Mahima Khatu Wale Ki | महिमा खाटू वाले की | Prabal Thakur & Deepak Rana |#khatushyam#rdxjayrajputana
Song : Mahima Khatu Wale Ki Singer : Deepak Rana Lyrics : Prabal Thakur Editor : S.k. Bhai Studio : Shiv Shakti Hariyanavi Music : Shiv Shakti Director : Prabal Thakur