तेरी नजरों से नजर को मिलाया लिरिक्स

तेरी नजरों से नजर को मिलाया,
जी कहे देखता रहूं,
तू है इस कलयुग का राजा,
तू ही शीश का दानी,
मन कहता है श्याम,
तेरे नैनों पे लिखूं कहानी,
तेरे बाद ना कोई कभी मुझको भाया,
जी कहे देखता रहूं।
तेरी मैं सुंदरता बयां करूं कैसे,
गगन में जैसे चंदा है लगते हो वैसे,
छवि तेरी देख ले जो तेरा हो जाये,
तेरे प्रेम के सागर में वो तो खो जाए,
कितना प्यारा कितना अच्छा,
तेरा दर है कितना सच्चा,
सुना है तीनों लोकों में,
ना है तेरा कोई सानी,
मन कहता है श्याम,
तेरे नैनों पे लिखू कहानी,
तेरी माया कोई जान न पाया,
जी कहे देखता रहूं।
कहां से मैं शुरू करूं,
समझ नहीं आये,
लिखने को तारीफ़ तेरी,
शब्द ना मिल पाए,
जब देखूं एक अलग सा,
रंग ही मिलता है,
जैसे इतने फूलों में कमल,
अलग ही खिलता है,
खुशबू ऐसी जो मन भाये,
तुमसा दूजा नज़र ना आये,
प्रेम में तेरे कभी कभी तो,
बहता आंख से पानी,
मन कहता है श्याम,
तेरे नैनों पे लिखू कहानी,
तेरी माया कोई जान न पाया,
जी कहे देखता रहूं।
आते ही तेरे दर पे,
धीरज मिलता है,
हर दिल का मुरझाया,
उपवन खिलता है,
भरके नज़र जो देखे,
हो जाए दीवाना,
मुश्किल है तुमपे,
कोई लिखना अफसाना,
क्या क्या लिखू समझ ना आये,
देख के तू मुझे मुस्काये,
हो ना सके जो करने चला हूं,
मैं पागल नादानी,
मन कहता है श्याम,
तेरे नैनों पे लिखू कहानी,
अब कहीं जाके,
मुझको समझ में है आया,
जी कहे देखता रहूं।
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ | Teri Galiyon Ka Hoon Aashiq | Full Song | Bhagwat Suthar | Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं