संभालो मां मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो Sambhalo Maa Meri
Saroj Jangir
संभालो मां मेरी नैया खिवैया तेरे जैसा हो लिरिक्स Sambhalo Maa Meri Lyrics, Sambhalo Maa Meri Naiya
संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, विपत जब आए भक्तों पे, सहारा भी तुम्हारा हो।
ना हमको चाह दौलत की, ना शौहरत की तमन्ना है, तुम्हारा हाथ सर पे हो, सहारा हो तो ऐसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, विपत जब आए भक्तों पे, सहारा भी तुम्हारा हो।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तेरे आने की चाहत में, बिछाए पलकें बैठे हैं, छलकते नैनों से आंसू, नजारा हो तो ऐसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, विपत जब आए भक्तों पे,
सहारा भी तुम्हारा हो।
है मन में बस यही आशा, हमें भी भक्ती दे दो मां, यही अनमोल दौलत है, खजाना है तो ऐसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, विपत जब आए भक्तों पे, सहारा भी तुम्हारा हो।
नवरात्री भजन संभालो मां मेरी नैया, खिवैया तेरे जैसा हो, अनमोल भजन है
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।