मैं हूं मैया तेरी दीवानी भजन

मैं हूं मैया तेरी दीवानी भजन

 
मैं हूं मैया तेरी दीवानी लिरिक्स Main Hu Maiya Teri Lyrics

मैं हूं मैया तेरी दीवानी,
कहता है जग सारा,
गा गा के मां भेंट तुम्हारी,
होगा मेरा गुज़ारा,
मेरी शेरांवाली मां,
ओ पहाड़ा वाली मां।

मैया तेरी भेंट मैं गाऊं,
पायल तुम छनकाना,
मेरे भजनों में मैया तुम,
सुर और ताल बढ़ाना,
गाऊं मैया भेंट तेरी मैं,
झूंमे ये जग सारा,
मैं हूं मैया तेरी दीवानी,
कहता है जग सारा,
गा गा के मां भेंट तुम्हारी,
होगा मेरा गुज़ारा,
मेरी शेरांवाली मां,
ओ पहाड़ा वाली मां।

देखूं तेरी सूरत मैया,
नैन मेरे भर आए,
तेरे दर आने वाला,
भक्त तेरा हो जाये,
ताली जो भी,
दिल से बजाये,
लागे मां को प्यारा,
मैं हूं मैया तेरी दीवानी,
कहता है जग सारा,
गा गा के मां भेंट तुम्हारी,
होगा मेरा गुज़ारा,
मेरी शेरांवाली मां,
ओ पहाड़ा वाली मां।

मेरे जैसे पापी मैया,
तूने कितने तारे,
सच्चे भक्तों के मां,
करती वारे न्यारे,
चाहे दुख दे,
चाहे सुख दे,
चाहे कर पौ वारा,
गा गा के मां भेंट तुम्हारी,
होगा मेरा गुज़ारा,
मैं हूं मैया तेरी दीवानी,
कहता है जग सारा,
गा गा के मां भेंट तुम्हारी,
होगा मेरा गुज़ारा,
मेरी शेरांवाली मां,
ओ पहाड़ा वाली मां।

मैं हूं मैया तेरी दीवानी,
कहता है जग सारा,
गा गा के मां भेंट तुम्हारी,
होगा मेरा गुज़ारा,
मेरी शेरांवाली मां,
ओ पहाड़ा वाली मां।
 
Next Post Previous Post