सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
ना राजा की ना रानी की, ना आग हवा ना पानी की, ना कृष्णा की ना राधा रानी की, दूध छलकता है आँचल से, हो ओ ओ, दूध छलकता है आँचल से, आँख से बरसे पानी, माँ की ममता की है ये कहानी, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
एक भक्त जो दीन हीन था, कटरे में रहता था, माँ के गुण गाता था, माँ के चरण सदा रहता था।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
एक बार भैरव ने, उससे कहा की कल आएंगे,
कई साधुओ सहित, तुम्हारे घर खाना खाएंगे, माँ के भक्त ने सोचा, कैसे उनका आदर होगा, बिन भोजन के, साधुजनों का, बड़ा निरादर होगा।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
माता से विनती की उसने, अन्न कहाँ से लाऊँ, मैं तो खुद भूखा हूँ, भोजन कैसे उन्हें खिलाऊँ, माँ ने कहा तू चिंता मत कर, कल तु उन्हें बुलाना, उनके साथ ये सारा गाँव, खाएगा तेरा खाना।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
नमन किया उसने माता को, आ गया घर बेचारा, दूजे दिन देखा क्या उसने,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
भरा है सब भंडारा।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
उस भैरव ने जिसने ये, सारा षडयंत्र रचाया, कई साधुओ सहित जीमने, घर उसके वो आया, अति शुद्ध भोजन को देख के, बोला माँस खिलाओ, जाओ हमारे लिए कहीं से, मदिरा ले कर आओ।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
आग बबूला हो गया जब, उसने देखा भंडारा, क्रोध से भरके जोर से, उसने माता को ललकारा, माँ आई तो उसने कस के, माँ के हाथ को पकड़ा, हाथ छुड़ा कर भागी माता, देख रहा था कटरा।
अपनी रक्षा के खातिर, एक चमत्कार दिखलाया, वो स्थान छुपी जहां माता, गर्भजून कहलाया, नो मास का छुपकर माँ ने, वही समय गुजारा, समय हुआ पूरा तब माँ ने, भैरव को संहारा, धड़ से सर को जुदा किया, थी ज्वाला माँ के अंदर, जहा गिरा सर भैरव का, वहां बना है भैरव मंदिर।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
अपरम्पार है माँ की महिमा, जो कटरे में आये, माँ के दर्शन करके फिर, भैरव के मंदिर जाये।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, ना राजा की ना रानी की, ना आग हवा ना पानी की, ना कृष्णा की, ना राधा रानी की, दूध छलकता है आँचल से, हो ओ ओ, दूध छलकता है आँचल से, आँख से बरसे पानी, माँ की ममता की है ये कहानी, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
सुनो सुनो सुनो सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो, सुनो सुनो एक कहानी सुनो।
नवरात्रि Special: सुनो सुनो माता वैष्णो की कथा Suno Suno Ek Kahani Suno | Gulshan Kumar Devi Bhakti
Devi Bhajan: Suno Suno Ek Kahani Suno Singer: Vipin Sachdeva Music Director: Anu Malik Lyricist: Dev Kohli Artist: Gulshan Kumar Album: Mamta Ka Mandir Vol.1 Music Label: T-Series
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।