त्रिशूल धारी वो भोला भंडारी, धरती नभ आकाश के तुम ही हो स्वामी, हर इक सवाली की किस्मत सँवारी, त्रिशूल धारी वो भोला भंडारी। शिव शम्भो, शिव शम्भो, शिव शम्भो।
जटा से बहती गंगा धारा, करता है वो नंदी की सवारी, शिव शम्भो, शिव शम्भो, शिव शम्भो।
रहता कैलाशो में है डमरू धारी, जय जय त्रिपुरारी, जय डमरू धारी, मेरा वो शंकर भोला भंडारी, जटा से बहती गंगा धारा,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
करता है वो नंदी की सवारी। शिव शम्भो, शिव शम्भो, शिव शम्भो शिव शम्भो, शिव शम्भो, शिव शम्भो, ॐ नमः शिवाय शम्भू , ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शम्भू , ॐ नमः शिवाय।
जय जय त्रिपुरारी, जय डमरू धारी, मेरा वो शंकर भोला भंडारी, जय जय त्रिपुरारी, जय डमरुँ धारी,
मेरा वो शंकर भोला भंडारी, मेरा वो शंकर भोला भंडारी, भोला भंडारी, भोला भंडारी ,भोला भंडारी।
ॐ नमः शिवाय शम्भू , ॐ नमः शिवाय
भोला भंडारी | Bhola Bhandari | श्रावण स्पेशल पावन शिव भजन | Shravan Special
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।