सारे जग में डंका बाजे खाटू वाले लिरिक्स Jag Me Danka Baje Lyrics, Sare Jag Me Danka Baje Khatu Wale Shyam Ka
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का।
में खाटू नगरी जाऊं,
बाबा श्याम का दर्शन पाऊं,
माथे पे तिलक लगाऊँ,
रेत शुभ खाटू धाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
जिसने पूजे जग सारा,
वो ही श्याम धणी है म्हारा,
जी भर के करू नजारा,
उस बाबा के ग्राम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
जो ध्वजा प्रेम से ठाहवे,
मंदिर में जाये चढ़ावे,
बाबा मेरा भाग जगावे है,
वो सबके काम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
जब मिले प्रेम ते नैना,
पा जावे मन भी चैना,
भूलन त्यागी का कहना,
मालिक जगत तमाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का।
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का।
में खाटू नगरी जाऊं,
बाबा श्याम का दर्शन पाऊं,
माथे पे तिलक लगाऊँ,
रेत शुभ खाटू धाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
जिसने पूजे जग सारा,
वो ही श्याम धणी है म्हारा,
जी भर के करू नजारा,
उस बाबा के ग्राम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
जो ध्वजा प्रेम से ठाहवे,
मंदिर में जाये चढ़ावे,
बाबा मेरा भाग जगावे है,
वो सबके काम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
जब मिले प्रेम ते नैना,
पा जावे मन भी चैना,
भूलन त्यागी का कहना,
मालिक जगत तमाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का।
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का,
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का।
सारे जग में डंका बाजे,
खाटू वाले श्याम का,
बोले सब भक्त जयकारा,
प्यारा उसके नाम का।
Danka Baje Shyam Ka | #LatestBhajan | डंका बाजे श्याम का | By Harish Magan | निर्जला एकादशी स्पेशल
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं