अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

 
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी लिरिक्स Angna Padharo Lyrics

अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी,
शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।

ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है,
मंदिर में मैया के आसन लगो है,
आसन पे बैठी महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।

रोगी को काया दे,
निर्धन को माया,
बांझन पे कृपा,
ललन घर आया,
मोरी मैया शारदा,
मैया बड़ी वरदानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।

मैहर में ढुंढी,
डोंगरगढ़ में ढुंढी,
कलकत्ता कटरा,
जालंधर में ढुंढी,
विजराघव गढ़ देखनी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।

मैया को भार,
संभाले रे पंडा,
हाथो में जिनके,
भवानी के झंडा,
झंडे पे बैठी महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।

महिमा तुम्हारी,
भक्त जो भी गाये,
हम भी तो मैया के,
चरणन में आये,
करदो मधुर मोरी वाणी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।

अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी,
शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
मोरी शारदा भवानी।
 
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी (Lyrics) Manish Agrawal (Moni)

You may also like

Next Post Previous Post