भवसागर पड़ी मेरी नैया,
अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नैया का बन जा खिवैया।
बीच सभा में जब द्रौपदी ने,
तुमको टेर लगाई थी,
प्रेम के बंधन में बंध कर तूने,
बहन की लाज बचाई थी,
जब द्रौपदी ने तुमको पुकारा,
आया बहना का बनके तू भैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नैया का बन जा खिवैया।
सखा सुदामा से साँवरिया,
तूने निभायी थी यारी,
मीरा के विष के प्याले को,
अमृत कर दिया बनवारी,
नानी नरसी ने तुझको पुकारा,
आया आया तू बंशी बजैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में
मेरी नैया का बन जा खिवैया।
जरा सामने तो आ साँवरिया,
छुप छुप छलने में क्या राज है,
यूँ छुप ना सकेगा तू मोहन,
मेरी आत्मा की ये आवाज है।
सौरभ मधुकर हमने सुना है,
भक्त बिना भगवान नहीं,
भावना के भूखे है भगवान,
कहते वेद पुराण यही,
आज मैंने भी तुझको पुकारा,
आके थाम ले मेरी तू बैयां,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नईया का बन जा खिवैया।
भवसागर पड़ी मेरी नैया,
अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नईया का बन जा खिवैया।
अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नैया का बन जा खिवैया।
बीच सभा में जब द्रौपदी ने,
तुमको टेर लगाई थी,
प्रेम के बंधन में बंध कर तूने,
बहन की लाज बचाई थी,
जब द्रौपदी ने तुमको पुकारा,
आया बहना का बनके तू भैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नैया का बन जा खिवैया।
सखा सुदामा से साँवरिया,
तूने निभायी थी यारी,
मीरा के विष के प्याले को,
अमृत कर दिया बनवारी,
नानी नरसी ने तुझको पुकारा,
आया आया तू बंशी बजैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में
मेरी नैया का बन जा खिवैया।
जरा सामने तो आ साँवरिया,
छुप छुप छलने में क्या राज है,
यूँ छुप ना सकेगा तू मोहन,
मेरी आत्मा की ये आवाज है।
सौरभ मधुकर हमने सुना है,
भक्त बिना भगवान नहीं,
भावना के भूखे है भगवान,
कहते वेद पुराण यही,
आज मैंने भी तुझको पुकारा,
आके थाम ले मेरी तू बैयां,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नईया का बन जा खिवैया।
भवसागर पड़ी मेरी नैया,
अब आजा रे मेरे कन्हैया,
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में,
मेरी नईया का बन जा खिवैया।
Aaja Re Mere Kanhaiya {भव सागर पड़ी मेरी नईया} Shyam Bhajan | Saurabh-Madhukar | Full Video
Aaja Mere Kanhaiya
Singer : Saurabh - Madhukar
Music Label : Sur Saurabh Industries.
Singer : Saurabh - Madhukar
Music Label : Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं