भोले बाबा शरण में तुम्हारी लिरिक्स

भोले बाबा शरण में तुम्हारी लिरिक्स Bhole Baba Sharan Me Lyrics

 
भोले बाबा शरण में तुम्हारी लिरिक्स Bhole Baba Sharan Me Lyrics

भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठी दर पे तेरे,
कब लोगे खबरियां हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

अपनी मस्ती में बैठे हो बाबा,
क्यों तुम सुनते नहीं,
भक्तों से क्या रूठे हो बाबा,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

भोले भाले हो जग से निराले,
टूटी कश्ती मेरी भोले,
कर दी है तेरे हवाले,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

भोले वनवारी तेरा पुजारी,
भोले करदो दया,
तेरे दर का मैं हूं भिखारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठी दर पे तेरे,
कब लोगे खबरियां हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

Bhole Baba Sharan Mein Tumhari | भोले बाबा शरण में तुम्हारी | Bholenath Bhajan | Shiv Ji Ke Bhajan |

⭐Song : Bhole Baba Sharan Mein Tumhari
⭐Singer : Upasana Mehta
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें