राधे राधे पुकारा करेंगे भजन

राधे राधे पुकारा करेंगे भजन

 
राधे राधे पुकारा करेंगे लिरिक्स Radhey Radhey Pukara Karenge Lyrics

ध्यान करो, किशोरी चरणन को,
मुख राधे राधे गाऊं,
ललितश्याम वृन्दावन रज में,
रज होके बस जाऊं,
मैं रज होके बस जाऊं॥

ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे॥

तेरे दर्शन से सुबह शुरू हो,
शाम ढल जाए तेरी झलक से,
तेरे दर्शन से सुबह शुरू हो,
शाम ढल जाए तेरी झलक से,
आंख बंद हो खुली हो हमारी,
हम तो तुमको निहारा करेंगे,
आंख बंद हो खुली हो हमारी,
हम तो तुमको निहारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे॥

चाकरी तेरे दरबार की हो,
कोई चिंता न संसार की हो,
चाकरी तेरे दरबार की हो,
कोई चिंता न संसार की हो,
तेरे चरणों की छाया के नीचे,
हम तो हर पल गुजारा करेंगे,
तेरे चरणों की छाया के नीचे,
हम तो हर पल गुजारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे॥

हम पे कर दो कृपा की नजर अब,
थाम लो हाथ ए श्याम सुंदर

कर तिलक तेरे चरणों की रज से,
अपनी किस्मत सँवारा करेंगे,
कर तिलक तेरे चरणों की रज से,
अपनी किस्मत सँवारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमा करेंगे
राधे राधे पुकारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमा करेंगे
राधे राधे पुकारा करेंगे।
 

राधे राधे पुकारा करेंगे LalitShyam's New Bhajan #vrindavan #bhajan #radha #radheyradhey #krishna

Singer/Composer/Lyrics:- LalitShyam
Producer:-Gaurav Sorout Brijwasi
Banjo:-Govind Saini Ji
Special Thanks:-Govinda Sharma ji , Ballo Bhaia

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post