राधे राधे पुकारा करेंगे लिरिक्स Radhey Radhey Pukara Karenge Lyrics

राधे राधे पुकारा करेंगे लिरिक्स Radhey Radhey Pukara Karenge Lyrics

 
राधे राधे पुकारा करेंगे लिरिक्स Radhey Radhey Pukara Karenge Lyrics

ध्यान करो, किशोरी चरणन को,
मुख राधे राधे गाऊं,
ललितश्याम वृन्दावन रज में,
रज होके बस जाऊं,
मैं रज होके बस जाऊं॥

ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे॥

तेरे दर्शन से सुबह शुरू हो,
शाम ढल जाए तेरी झलक से,
तेरे दर्शन से सुबह शुरू हो,
शाम ढल जाए तेरी झलक से,
आंख बंद हो खुली हो हमारी,
हम तो तुमको निहारा करेंगे,
आंख बंद हो खुली हो हमारी,
हम तो तुमको निहारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे॥

चाकरी तेरे दरबार की हो,
कोई चिंता न संसार की हो,
चाकरी तेरे दरबार की हो,
कोई चिंता न संसार की हो,
तेरे चरणों की छाया के नीचे,
हम तो हर पल गुजारा करेंगे,
तेरे चरणों की छाया के नीचे,
हम तो हर पल गुजारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमेंगे,
राधे राधे पुकारा करेंगे॥

हम पे कर दो कृपा की नजर अब,
थाम लो हाथ ए श्याम सुंदर

कर तिलक तेरे चरणों की रज से,
अपनी किस्मत सँवारा करेंगे,
कर तिलक तेरे चरणों की रज से,
अपनी किस्मत सँवारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमा करेंगे
राधे राधे पुकारा करेंगे,
ब्रिज की गलियों में घूमा करेंगे
राधे राधे पुकारा करेंगे।
 

राधे राधे पुकारा करेंगे LalitShyam's New Bhajan #vrindavan #bhajan #radha #radheyradhey #krishna

Jai Jai Shree Radhey
Here is The 2nd Bhajan Sung/Written/Comose by LalitShyam With The Blessings Of Respectable Parents & Gurudev & Shree Radhavallabh Laal Ju Maharaj.
This Bhajan Is Dedicated To Late Shree Bal Krishan Chugh, Whoom Bhakti Is Always Remain In LalitShyam's Heart & Life.
A Step To Spirituality With Holi Blessings of Thakur Shree Radhavallabh Laal Ju I LalitShyam Feeling Very Happy To Share These Blessing With All Of You.
Radhey Radhey.
For Any Enquary Contact:- +919870799391
Don't Forget To Subscribe ‪@OfficialLalitShyam‬
Singer/Composer/Lyrics:- LalitShyam
Producer:-Gaurav Sorout Brijwasi
Banjo:-Govind Saini Ji
Special Thanks:-Govinda Sharma ji , Ballo Bhaia

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url