मेरा कस के पकड़लो हाथ, मेरा कस के पकड़लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, जब तक है जीवन मेरा, बाबा ना बदले, जब तक है जीवन मेरा, बाबा ना बदले,
बदलने से पहले मेरे, तन से प्राण निकले, बदलने से पहले मेरे, तन से प्राण निकले, मेरे सर पर रख दो हाथ, हटाऊ तो हटाया नहीं जाय, मेरे सर पर रख दो हाथ, हटाऊ तो हटाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय।
समय ना निकालू जो मैं, तेरी बंदगी का, समय ना निकालू जो मैं, तेरी बंदगी का, आखिर दिन होगा ना, मेरी जिंदगी का, मेरे दिल पर लिख तेरा नाम,
Upasana Mehta Bhajan Lyrics
मिटाऊ तो मिटाया नहीं जाय, मेरे सर पर रख दो हाथ, हटाऊ तो हटाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय।
तमन्ना है मिलने की, मिलने के बाद भी, साथ रहना चाहता हूं, मरने के बाद भी, ये दिल किसी और के साथ, लगाऊ तो लगाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय।
तूने हर कदम में मेरा, साथ दिया है, साथ दिया है मेरा नाम है,
तूने इतना दिया मुझको, चुकावू तो चुकाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय।
मेरा कस के पकड़लो हाथ, मेरा कस के पकड़लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, मेरा कस के पकड़ लो हाथ, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय, छुड़ाऊं तो छुड़ाया नहीं जाय।
जिसने ये जीवन दिया है, वो इसे सार्थक करने का मार्ग भी दिखाते हैं। जो दुखों की कसौटी पर उतारते हैं, वो उन दुखों से लड़ने की शक्ति भी देते हैं और इस जीवन में आगे बढ़ने की सीख भी।
Song : Mera Kas Ke Pakad Lo Haath Singer : Upasana Mehta Lyrics :Traditional Music: Binny Narang (9991980610) Video: Shalini Sharma (7015960610) Label Bhakti Sadhna (9466651081)
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।