खाटू में बैठा जो वो श्याम हमारा है भजन

खाटू में बैठा जो वो श्याम हमारा है भजन

खाटू में बैठा जो,
वो श्याम हमारा है,
निर्बल का साथी है,
हारे का सहारा है।।

इस बाग का माली ये,
और फूल हैं हम सारे,
खाटू से हम सब पर,
रखता है नज़र प्यारे,
आता हर पल झट से,
जब जिसने पुकारा है,
खाटू में बैठा जो,
वो श्याम हमारा है।।

फरियादी आते हैं,
फरियाद सुनाते हैं,
गुमनाम जो थे अब वो,
प्रेमी कहलाते हैं,
आनंद में रहते वो,
देखे जग सारा है,
खाटू में बैठा जो,
वो श्याम हमारा है।।

एक बार जो खाटू की,
गलियों में जा डोले,
फिर भूल के सब कुछ वो,
बस श्याम नाम बोले,
शिवम कहे श्याम धणी,
हमें जान से प्यारा है,
खाटू में बैठा जो,
वो श्याम हमारा है।।

खाटू में बैठा जो,
वो श्याम हमारा है,
निर्बल का साथी है,
हारे का सहारा है।।


Khatu Mein Baitha Shyam - Unplugged Bhajan || Namrata Karwa

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post