चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार,
चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार।
ये धाम बागेश्वर एक तीर्थ,
धीरेंद्र गुरुवर जहाँ पुजारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
दया रात दिन जहाँ बरसती है,
धाम में ऐसी देव हस्ती,
वो हाल सारा हमें बताये,
सवाल क्या है वो जान जाये,
बिना ही पूछे लिखें वो पर्ची,
बता रहे हैं दशा हमारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
है धाम ये जग में कुछ निराला,
चलायें जिसको बजरंगी बाला,
गढा यहां गांव में जो आते,
फिर इसकी महिमा भी,
दिल से गाते,
हुए करिश्मे यहां निरंजन,
धीरेंद्र पायें हैं सिद्धि प्यारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
बाबा की ये समाधि,
हरे जो बाधा हरे जो व्याधि,
यहां भजन कीर्तन भी होते,
हनुमान जी तो मगन है होते,
धीरेंद्र जी के हैं आप दादा,
संयासी बाबा जय हो तुम्हारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार,
चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार।
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार,
चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार।
ये धाम बागेश्वर एक तीर्थ,
धीरेंद्र गुरुवर जहाँ पुजारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
दया रात दिन जहाँ बरसती है,
धाम में ऐसी देव हस्ती,
वो हाल सारा हमें बताये,
सवाल क्या है वो जान जाये,
बिना ही पूछे लिखें वो पर्ची,
बता रहे हैं दशा हमारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
है धाम ये जग में कुछ निराला,
चलायें जिसको बजरंगी बाला,
गढा यहां गांव में जो आते,
फिर इसकी महिमा भी,
दिल से गाते,
हुए करिश्मे यहां निरंजन,
धीरेंद्र पायें हैं सिद्धि प्यारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
बाबा की ये समाधि,
हरे जो बाधा हरे जो व्याधि,
यहां भजन कीर्तन भी होते,
हनुमान जी तो मगन है होते,
धीरेंद्र जी के हैं आप दादा,
संयासी बाबा जय हो तुम्हारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार,
चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने है बजरंगी यहां,
बागेश्वर सरकार।
Bageshwar dham song | बागेश्वर धाम भजन | Ye Dham Bageshwar Ek Tirath | uday lucky Soni #viralshorts
Lyrics : Niranjan Sen
Music : Sachin Upadhyay, 9300110641
Video : Deepesh Shah, 8839062099
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |