कहां से आई तुलसा कहां से सियाराम लिरिक्स Kaha Se Aai Tulasa Lyrics

कहां से आई तुलसा कहां से सियाराम लिरिक्स Kaha Se Aai Tulasa Lyrics

कहां से आई तुलसा,
कहां से सियाराम
कहां से आये रे,
मेरे शालिग्राम।

वृंदावन से तुलसा,
अयोध्या से सियाराम,
बैकुंठ से आये रे,
मेरे शालिग्राम,
कहां से आई तुलसा,
कहां से सियाराम
कहां से आये रे,
मेरे शालिग्राम।

कहां पे उतरी तुलसा,
कहां पे सियाराम,
कहां पे उतरे रे,
मेरे शालिग्राम,
कहां से आई तुलसा,
कहां से सियाराम
कहां से आये रे,
मेरे शालिग्राम।

गमले में उतरी तुलसा,
मंदिर में सियाराम,
सिंहासन उतरे रे,
मेरे शालिग्राम,
कहां से आई तुलसा,
कहां से सियाराम
कहां से आये रे,
मेरे शालिग्राम।

क्या पिये तुलसा,
क्या सियाराम,
क्या पिये रे,
मेरे शालिग्राम,
कहां से आई तुलसा,
कहां से सियाराम
कहां से आये रे,
मेरे शालिग्राम।

जल पिये तुलसा,
गंगाजल सियाराम,
दूध पिये रे,
मेरे शालिग्राम।

क्या देवे तुलसा,
और क्या शालिग्राम,
क्या देवे रे,
मेरे शालिग्राम।

भक्ति देवे तुलसा,
संसार सियाराम,
मुक्ति देवे रे,
मेरे शालिग्राम।

कैसी सेवा तुलसा,
कैसी सियाराम,
कैसी सेवा रे,
मेरे शालिग्राम।

घर में सेवा तुलसा,
मंदिर में सियाराम,
मन में सेवा रे,
मेरे शालिग्राम,
कहां से आई तुलसा,
कहां से सियाराम
कहां से आये रे,
मेरे शालिग्राम।
 



तुलसा भजन ।। कहाँ से आई तुलसा कहाँ से सिया राम || Kahan se aai tulsa kahan se siya ram

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url