धन दौलत और सोना चांदी, तुमसे नहीं मैं चाहूं, जन्म जन्म प्रभु राम आपके, चरणों से प्रीत लगाऊं, श्री राम जय राम जय जय राम।
राम इतनी कृपा कर दो, प्रभु इतनी दया कर दो, तुम्हें ध्याऊं सदा मैं, दर्श पाऊं सदा मैं, रघुवर ये मुझे वर दो, राम इतनी कृपा कर दो, प्रभु इतनी दया कर दो।
जब तुम्हारे श्री चरणों में राम, यहां मुझको मिलेगा ठिकाना, तुम्हें पाते ही रघुवीर जी, बड़ा पावन मिलेगा खजाना, ध्यान मुझ पर धरो, देर अब ना करो, दूर मन की व्यथा कर दो, राम इतनी कृपा कर दो, प्रभु इतनी दया कर दो।
दीनों हीनों के साथी हो राम, बेसहारों का तुम हो सहारा, आखिरी आस तुम हो प्रभु, सारे संसार से हूं मैं हारा, जाऊंगा अब ना कहीं मुझे रहना यहीं,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
मेरे जीवन में सुख भर दो, राम इतनी कृपा कर दो, प्रभु इतनी दया कर दो।
कहते हैं ज्ञानी ध्यानी प्रभु, सेवा फलदायी रघुवर तुम्हारी, डूबने वाले ने जब पुकारा, नैया पल भर में उसकी है तारी, राम आ जाओ ना दया बरसाओ ना, पार मुझको प्रभु कर दो, राम इतनी कृपा कर दो, प्रभु इतनी दया कर दो।
तुमने हर युग में आके प्रभु, अपने भक्तों को दिल लगाया, ध्यान दो हम पे या ना दो तुम,
हमने रखवाला तुमको बनाया, जिसमे आप रहें राम धुन ही गूंजे, मेरा मन मंदिर कर दो, राम इतनी कृपा कर दो, प्रभु इतनी दया कर दो। राम के प्रति भक्ति
श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्रति भक्ति का यह स्वरूप उनकी सरलता, त्याग और धर्म के पालन के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को समर्पित है। हमें धन-दौलत, सोना-चांदी, या सांसारिक सुखों की कोई लालसा नहीं है। हम केवल प्रभु श्री राम के चरणों में प्रीत लगाना चाहते हैं। यह भक्ति की परम अवस्था को दर्शाता है, जहां हम अपनी आत्मा को पूरी तरह से भगवान के चरणों में समर्पित कर देता है। सच्ची भक्ति सांसारिक वस्तुओं के प्रति आसक्ति से ऊपर उठकर भगवान के प्रति समर्पण और उनके चरणों में सदा प्रीति रखने में है। श्री राम जय राम जय जय राम।
राम जी इतनी कृपा कर दो Ram Itni Daya Kar Do | New Ram Bhajan | श्री राम जी के भजन | Sri Ram Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।