कान्हा तू चंदा मैं चांदनी कृष्णा भजन

कान्हा तू चंदा मैं चांदनी कृष्णा भजन

 
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी कृष्णा भजन

कान्हा तू चंदा मैं चांदनी,
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी,
आधी रात को मिलेंगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी।

कान्हा तू बादल मैं बिजली,
कान्हा तू बादल मैं बिजली,
सावण में मिलेंगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी।

कान्हा तू बंसी मैं तान हूं,
कान्हा तू बंसी मैं तान हूं,
वृंदावन में मिलेंगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी।

कान्हा तू निधिवन में आ जाइयो,
कान्हा तू निधिवन में आ जाइयो,
हम रास करेंगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी।

कान्हा तू माखन मैं मिश्री तेरी,
कान्हा तू माखन मैं मिश्री तेरी,
हम भोग में मिलेंगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी।

कान्हा तू चंदा मैं चांदनी,
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी,
आधी रात को मिलेंगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी।

कृष्ण भजन || कान्हा तू चंदा मैं चाँदनी ||Kanah tu chanda mein chandni

Title - Kanah tu chanda mein chandni
Artist - Vanshika Sharma
Singer - Aarti 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post