हे दीनबंधु दया अब दिखा दो भजन

हे दीनबंधु दया अब दिखा दो भजन

(मुखड़ा)
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भंवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।

(अंतरा)
सर पे तूफ़ान है,
नीचे मझधार है,
कोशिशें की मगर,
सारी बेकार है,
बेबस हुए हैं,
हुए बेसहारा,
पतवार थामो या,
उंगली थमा दो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।

(अंतरा)
जिनसे पहचान थी,
सबको आवाज़ दी,
मुस्कुराए सभी,
पर नज़र फेर ली,
मेरी ज़िंदगी अब,
दांव पे लगी है,
अंधियारी रात को अब,
सवेरा दिखा दो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।

(अंतरा)
डूबते को प्रभु,
अब तेरी आस है,
नज़र तुझ पे टिकी,
तू ही विश्वास है,
सब जानते हैं मैं,
तुमसे जुड़ा हूँ,
हमको बचा के अपना,
नाम बचा लो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।

(पुनरावृति)
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भंवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।


Hey Dinbandhu | Khatu Shyam ji Bhajan | Kumar Deepak

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
SINGER - KUMAR DEEPAK
LYRICS - SHREE PANKAJ AGRAWAL ( BARODA )
MUSIC - SHUBHRANEEL CHATTERJEE
DIRECTOR - RAHUL RANA
VIDEO - VAISHNAVI CREATION
 
हृदय की पुकार है, जो दीनबंधु के चरणों में लाचार पड़ी है। जीवन की नाव भंवर में फँसी, ऊपर तूफान, नीचे गहरी धारा। हर कोशिश बेकार, मन बेसहारा। जिन्हें अपना माना, वे मुस्कुराकर भी मुख मोड़ गए। अब केवल प्रभु की आस, उनकी नजर ही एकमात्र विश्वास। अंधेरी रात में सवेरा चाहिए, डूबते को किनारा चाहिए। प्रभु से जुड़ा हूँ, यह संसार जानता है; उनकी कृपा ही अब नाम और जीवन बचा सकती है। यह भक्ति का वह क्षण है, जहाँ करुणा की एक बूँद मन को पार लगा देती है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post