हे दीनबंधु दया अब दिखा दो भजन
हे दीनबंधु दया अब दिखा दो भजन
(मुखड़ा)
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भंवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(अंतरा)
सर पे तूफ़ान है,
नीचे मझधार है,
कोशिशें की मगर,
सारी बेकार है,
बेबस हुए हैं,
हुए बेसहारा,
पतवार थामो या,
उंगली थमा दो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(अंतरा)
जिनसे पहचान थी,
सबको आवाज़ दी,
मुस्कुराए सभी,
पर नज़र फेर ली,
मेरी ज़िंदगी अब,
दांव पे लगी है,
अंधियारी रात को अब,
सवेरा दिखा दो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(अंतरा)
डूबते को प्रभु,
अब तेरी आस है,
नज़र तुझ पे टिकी,
तू ही विश्वास है,
सब जानते हैं मैं,
तुमसे जुड़ा हूँ,
हमको बचा के अपना,
नाम बचा लो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(पुनरावृति)
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भंवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भंवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(अंतरा)
सर पे तूफ़ान है,
नीचे मझधार है,
कोशिशें की मगर,
सारी बेकार है,
बेबस हुए हैं,
हुए बेसहारा,
पतवार थामो या,
उंगली थमा दो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(अंतरा)
जिनसे पहचान थी,
सबको आवाज़ दी,
मुस्कुराए सभी,
पर नज़र फेर ली,
मेरी ज़िंदगी अब,
दांव पे लगी है,
अंधियारी रात को अब,
सवेरा दिखा दो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(अंतरा)
डूबते को प्रभु,
अब तेरी आस है,
नज़र तुझ पे टिकी,
तू ही विश्वास है,
सब जानते हैं मैं,
तुमसे जुड़ा हूँ,
हमको बचा के अपना,
नाम बचा लो,
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
(पुनरावृति)
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भंवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो।।
Hey Dinbandhu | Khatu Shyam ji Bhajan | Kumar Deepak
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
