करुणा निधान सांवरे करुणा दिखाइये
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये,
लाचार इस गरीब की,
नैया चलाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
बेबस बहुत अधीन हूं,
कैसे गुजर करू,
कब तक मैं ऐसे हाल में,
भगवान सबर करूं,
थोड़ा तरस तो दीन की,
हालत पे किजिये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
चादर फटी है लाज की,
उसको छुपा रहा,
गम खाकर आंसू को पी,
जीवन चला रहा,
सोया है क्यों नसीब ये,
प्रभु इसको जगाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
माना के दोष है कर्म का,
जो दिन ये आये हैं,
तुमने लिखे नसीब के,
पल में मिटाये हैं,
पंकज की और सांवरे,
नजरे घुमाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये,
लाचार इस गरीब की,
नैया चलाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
करुणा दिखाइये,
लाचार इस गरीब की,
नैया चलाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
बेबस बहुत अधीन हूं,
कैसे गुजर करू,
कब तक मैं ऐसे हाल में,
भगवान सबर करूं,
थोड़ा तरस तो दीन की,
हालत पे किजिये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
चादर फटी है लाज की,
उसको छुपा रहा,
गम खाकर आंसू को पी,
जीवन चला रहा,
सोया है क्यों नसीब ये,
प्रभु इसको जगाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
माना के दोष है कर्म का,
जो दिन ये आये हैं,
तुमने लिखे नसीब के,
पल में मिटाये हैं,
पंकज की और सांवरे,
नजरे घुमाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये,
लाचार इस गरीब की,
नैया चलाईये,
करुणा निधान सांवरे,
करुणा दिखाइये।
Karuna Nidhan Sanware || Gyaan Pankaj || करूणा निधान साँवरे || Latest Shyam Baba Bhajan
Singer & Lyrics : Gyaan Pankaj (9991567339)
Music: Lakhdatar Music ( 9867050005)
Studio: Lakhdatar
Video: Soni Films
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Rudra Gupta, Madhav Gupta
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
