खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे लिरिक्स Khatu Jaisa Na Najara Lyrics

खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे लिरिक्स Khatu Jaisa Na Najara Lyrics

देख लिया जग,
मैंने सारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा,
ना तेरे खाटू जैसा,
ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने,
सारा मेरे सांवरे।

जो भी इक वारी आया,
खाटू की नगरीया,
मन में बसा गया,
यादों की गठरिया,
फिर दिल लागे ना,
बेचारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा,
ना तेरे खाटू जैसा,
ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने,
सारा मेरे सांवरे।

खाटू के कण कण में,
आप ही समाये हैं,
जय श्री श्याम श्याम,
गूंजती दिशाएं हैं,
बहती है भक्ति की,
धारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा,
ना तेरे खाटू जैसा,
ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने,
सारा मेरे सांवरे।

कैसे करूँ वर्णन,
महिमा निराली को,
नीले की सवारी को,
कमली वो काली को,
झूलते निशान वो,
जयकारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा,
ना तेरे खाटू जैसा,
ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने,
सारा मेरे सांवरे।

करे सतविंदर बयां,
वो लिखाई से,
सोच की कलम और,
आंसू की स्याही से,
गोल्डी धामी ने भी,
दिल हारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा,
ना तेरे खाटू जैसा,
ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने,
सारा मेरे सांवरे।

देख लिया जग,
मैंने सारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा,
ना तेरे खाटू जैसा,
ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने,
सारा मेरे सांवरे।



खाटू का नज़ारा | Khatu Ka Nazara | New Shyam Bhajan by Goldy Dhami ( Full HD Video)

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url