किस बात का ग़म मुझको,
किस बात का रोना है,
बाबा मेरे चांदी है,
बाबा मेरे सोना है।
एक तेरे इशारे पर,
हम दौड़े चले आये,
ये प्यार सलोना है,
जादू है ना टोना है।
द्वारे का भिखारी हूँ,
दुनिया से है क्या लेना,
ये चौखट मेरी तकिया है,
कदमो में बिछोना है।
इतनी तो महर कर दे,
किंकर की तमन्ना है,
इतनी तो महर कर दे,
हम सब की तमन्ना है,
खाटू में ही जीना है,
खाटू में ही मरना है।
किस बात का ग़म मुझको,
किस बात का रोना है,
बाबा मेरे चांदी है,
बाबा मेरे सोना है।
किस बात का रोना है,
बाबा मेरे चांदी है,
बाबा मेरे सोना है।
एक तेरे इशारे पर,
हम दौड़े चले आये,
ये प्यार सलोना है,
जादू है ना टोना है।
द्वारे का भिखारी हूँ,
दुनिया से है क्या लेना,
ये चौखट मेरी तकिया है,
कदमो में बिछोना है।
इतनी तो महर कर दे,
किंकर की तमन्ना है,
इतनी तो महर कर दे,
हम सब की तमन्ना है,
खाटू में ही जीना है,
खाटू में ही मरना है।
किस बात का ग़म मुझको,
किस बात का रोना है,
बाबा मेरे चांदी है,
बाबा मेरे सोना है।
Khatu Mein Hi Jeena Hai | खाटू में ही जीना है खाटू में ही मरना है | Shyam Bhajan | Ruchi Kinkar
Song: Khatu Mein Hi Jeena Hai
Singer: Ruchi Kinkar (Kanpur, UP) 9839459104, 8318759765
Music: Yogesh Bajaj
Lyricist : Guruvar Kishan Kinkar
DOP: Kunal Sonkar
Producer: Sanskriti Yadav
Singer: Ruchi Kinkar (Kanpur, UP) 9839459104, 8318759765
Music: Yogesh Bajaj
Lyricist : Guruvar Kishan Kinkar
DOP: Kunal Sonkar
Producer: Sanskriti Yadav