कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
हाथ उठाकर बजाओ ताली,
मैया भर दे झोली खाली, हाथों की रेखा दिखानी पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
जो भी हाथ उठायेगा ऊपर, उसकी किस्मत बन जाये सुपर, किस्मत को सुपर बनानी पड़ेगी,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
सच्चे मन से कीर्तन में बैठो, मन का मेल मिटा कर बैठो, संग में ये महिमा भी गानी पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी,
चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
झूम झूम भक्तों गाओ भजन रे, उन पर मैया होती प्रसन्न रे, मैया को कलम उठानी पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी, चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
जय माता की कीर्तन में ताली बजानी पड़ेगी,,सबसे ज्यादा श्रेष्ठ और शानदार है