तू भज ले शिव का नाम जिन्दगी दो दिन
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की,
शिव करेंगे पूर्ण काम,
जिन्दगी दो दिन की।
जब जब जिसने,
शिव को पुकारा,
शिव शंकर ने दिया सहारा,
तू कर ले शिव गुणगान,
जिंदगी दो दिन की,
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की।
भवसागर में क्यों घबराये,
शिवजी बेड़ा पार लगाये,
तू रट ले शिव का नाम,
जिंदगी दो दिन की,
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की।
दो अक्षर का नाम है प्यारा,
इसमें बसा ब्रह्मांड ये सारा,
तू शिव का कर ले ध्यान,
जिंदगी दो दिन की,
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की।
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की,
शिव करेंगे पूर्ण काम,
जिन्दगी दो दिन की।
जिन्दगी दो दिन की,
शिव करेंगे पूर्ण काम,
जिन्दगी दो दिन की।
जब जब जिसने,
शिव को पुकारा,
शिव शंकर ने दिया सहारा,
तू कर ले शिव गुणगान,
जिंदगी दो दिन की,
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की।
भवसागर में क्यों घबराये,
शिवजी बेड़ा पार लगाये,
तू रट ले शिव का नाम,
जिंदगी दो दिन की,
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की।
दो अक्षर का नाम है प्यारा,
इसमें बसा ब्रह्मांड ये सारा,
तू शिव का कर ले ध्यान,
जिंदगी दो दिन की,
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की।
तू भज ले शिव का नाम,
जिन्दगी दो दिन की,
शिव करेंगे पूर्ण काम,
जिन्दगी दो दिन की।
शिवरात्रि भजन तू भज ले शिव का नाम,ज़िन्दगी दो,बहुत ही बेहतरीन भजन
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- छैल भोला-छैल सा छोरा लिरिक्स तेरा बापू साहूकार Chhail Bhola-Chail Sa Chhora Lyrics
- शिव शंकर मेरे डमरू आले लिरिक्स Shiv Shankar Mere Damaru Aale Lyrics
- भगवान तुम्हें मै खत लिखती पर पता मुझें मालूम लिरिक्स Bhagwan Tumhe Main Khat Likhti Lyrics
|
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |
