लम्बोदर तुम पीताम्बर तुम, मंगलमूर्ति परमेश्वर तुम, सुख ही करता दुख को हरता, एकाक्षर विघ्नेश्वर हो तुम, सब पे कृपा करो हे गणनायक, तुम सुख दाता हो वरदाता, जय जय जय हो गौरी नंदन, तेरे चरणों में करता हूँ वंदन,
हे दुखभंजन शिव के नंदन, तेरे चरणों में करता हूँ वन्दन।
प्रथम पूजा के तुम अधिकारी, सुख समृद्धि देते हो, जो भी तेरे नाम को जपते, उनका दुख हर लेते हो, दिल से जो भी तुमको पुकारे, बाधा तुम हर लेते हो, जय जय जय हो गौरी नंदन, तेरे चरणों में करता हूँ वंदन, हे दुखभंजन शिव के नंदन,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
तेरे चरणों में करता हूँ वंदन।
घर में पधारो हे गजानन, तुम तो भाग्य विधाता हो, सब की नैया पार लगा दो, तुम ही सबके दाता हो, बिघ्नो को हारते तुम बिघ्नेश्वर, सब के स्वामी तुम हो ईश्वर, जय जय जय हो गौरी नंदन, तेरे चरणों में करता हूँ वंदन हे दुखभंजन शिव के नंदन तेरे चरणों में करता हूँ वंदन।
लम्बोदर तुम पीताम्बर तुम, मंगलमूर्ति परमेश्वर तुम, सुख ही करता दुख को हरता, एकाक्षर विघ्नेश्वर हो तुम, सब पे कृपा करो हे गणनायक, तुम सुख दाता हो वरदाता, जय जय जय हो गौरी नंदन, तेरे चरणों में करता हूँ वंदन, हे दुखभंजन शिव के नंदन, तेरे चरणों में करता हूँ वन्दन।
"Shri Ganesh songs". Faith and devotion are part of our common humanity. We give a space where you can listen to beautiful spiritual songs. Faith and Devotion are a part of our cultural diversity. We live together in harmony. We offer a platform to listen to Ganesh's Aartis, Bhajans, Chants, and a whole lot more.
गणपति भजन लम्बोदर तुम, पीताम्बर तुम, मंगलमूर्ति, परमेश्वर तुम - २ सुख ही करता, दुःख को हारता एकाक्षर विघ्नेश्वर हो तुम सब पे कृपा करो हे गणनायक - २