जिन्हें संकट मोचन कहते,
जो सबके संकट टाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
वो लाल लंगोटे वाले,
करते हैं खेल निराले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
राम भक्त अतुलित बल वाले,
अंजनी पुत्र पवन सुत प्यारे,
बल बुद्धि विद्या के सागर,
सब भक्तों के रखवाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
मूर्छित हो गए लक्ष्मण जी जब,
सुध बुध भूले रामप्रभु तब,
संजीवन बूटी लाकर,
ये ही प्राण बचाने वाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
राम लखन जब थे घबराये,
सीता मां का पता ना पाये,
तब गढ़ लंका में घुसकर,
यही पता लगाने वाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
परमवीर पर भाव सरल है,
जिनके आगे सब संभव है,
जो सारे जगत को तारे,
उस राम के काज सवारे,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
जिन्हें संकट मोचन कहते,
जो सबके संकट टाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
वो लाल लंगोटे वाले,
करते हैं खेल निराले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
जो सबके संकट टाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
वो लाल लंगोटे वाले,
करते हैं खेल निराले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
राम भक्त अतुलित बल वाले,
अंजनी पुत्र पवन सुत प्यारे,
बल बुद्धि विद्या के सागर,
सब भक्तों के रखवाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
मूर्छित हो गए लक्ष्मण जी जब,
सुध बुध भूले रामप्रभु तब,
संजीवन बूटी लाकर,
ये ही प्राण बचाने वाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
राम लखन जब थे घबराये,
सीता मां का पता ना पाये,
तब गढ़ लंका में घुसकर,
यही पता लगाने वाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
परमवीर पर भाव सरल है,
जिनके आगे सब संभव है,
जो सारे जगत को तारे,
उस राम के काज सवारे,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
जिन्हें संकट मोचन कहते,
जो सबके संकट टाले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
मेरे बाबा सोटे वाले,
वो लाल लंगोटे वाले,
करते हैं खेल निराले,
कलयुग के देव निराले,
मेरे बाबा सोटे वाले।
KALYUG KE DEV BALAJI BHAJAN | कलयुग के देव | BIRTHDAY SPECIAL HANUMAN BHAJAN | PRASHANT SURYAVANSHI
Song Composed & Arranged by
Bhajan : kalyug ke dev nirale | कलयुग के देव निराले मेरे बाबा सोटे वाले
Singer : Prashant Suryavanshi
Music : Nitish Dabla
Lyrics : Prashant Suryavanshi Credit goes to Baba Shyam
Bhajan : kalyug ke dev nirale | कलयुग के देव निराले मेरे बाबा सोटे वाले
Singer : Prashant Suryavanshi
Music : Nitish Dabla
Lyrics : Prashant Suryavanshi Credit goes to Baba Shyam